L19 DESK : झारखण्ड लोक सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए हुए इंटरव्यू का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले जारी करने का आदेश झारखंड हाईकोर्ट दिया है। जस्टिस डॉ एस एन पाठक की अदालत में सरस्वती गगराई द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में यह कहा गया है कि मार्च 2022 में हो विषय में 7 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए 20 अभयर्थियों का इंटरव्यू लिया गया था। इंटरव्यू के एक वर्ष बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया। जिसके बाद अदालत ने यह आदेश दिया है। अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि एक साल से रिजल्ट जारी नहीं होने से छात्रों का समय और भविष्य बर्बाद हो रहा है। बता दे कि प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता सुभाषिश रसिक सोरेन ने पक्ष रखा। जीपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और प्रिंस कुमार ने पक्ष रखा।