L19 : आज शुक्रवार 3 मार्च को G20 देशों के डेलिगेट्स ने पतरातू लेक रिसोर्ट में प्रकृति का लुत्फ उठाया. सभी डेलिगेट्स का झारखंडी स्टाइल में स्वागत सत्कार किया गया.
इस बीच मद्धिम संगीत, पक्षियों की चहचाहट, रिस़ॉर्ट अपने स्तर से मेहमानों के स्वागत में लगे रहे. इन सब में पलाश के फूल व बोटिंग की सुविधा ने मेहमानों को खूब लुभाया. इसके अलावा लोक नृत्य, स्वागत सत्कार की भी खूब सराहना की गई.
रिसोर्ट के किनारे जेएसएलपीएस के उत्पादों के स्टॉल लगे थे जहां तरह तरह की खरीददारी की गयी. खादी ग्राम उद्योग के तरफ से भी रिसोर्ट में प्रदर्शनी लगायी गयी थी. मेहमानों ने झारखंड के उत्पादों की बहुत सराहना की. साथ ही अलग अलग तरह के खाद्य उत्पादों की खरीददारी भी की. इसके अलावा, झारखंड की संस्कृति व संगीत से संबंधित वाद्य यंत्र की भी प्रदर्शनी लगायी गयी थी जिन्हें खूब पसंद किया गया. साथ ही विदेशी मेहमानों ने इनके तरफ रुचि दिखाते हुए ढेरों जानकारी लेने का प्रयास किया.
जी-20 समिट में अपनी भूमिका निभाने आये डेलिगेट्स ने कहा कि झारखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. इसकी वजह से बहुत ही आकर्षक नज़र आता है. इसके साथ ही उन्होंने यहां के हॉस्पिटलिटी के बारे में तारीफ की. कहा कि सम्मेलन के ज़रिए यहां की प्रकृति व लोगों के बारे में जानने का मौका मिला.