L19 : बीते दिनों सोशल मीडिया पर झारखंड के प्रवासी मजदूरों के तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित किल्लूर गांव में फंसे होने का भयावह वीडियो आया था. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हैं. उन्होंने इस पर संवेदनशीलता जताते हुए राज्य के वरीय व कनीय पुलिस पदाधिकारियों एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विभाग के पदाधिकारियों और राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की सम्मिलित टीम को तत्काल आदेश देकर 3 मार्च को ही तमिलनाडु रवाना किया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक प्रवासी मजदूरों को सकुशल वापस अपने राज्य लाने के लिए संबंधित मामले की जांच कर पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करने व मजदूरों को भुगतान कराने को कहा गया है.
जांच की टीम में झारखंड राज्य पुलिस की तरफ से डीआइजी तमिलवानन, डीएसपी शमशाद शम्सी, एसआई खूबलाल साव, एसआई दीपक कुमार को शामिल किया गया है. इसके अलावा, प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित लाने के लिए श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विभाग द्वारा संयुक्त श्रम आयुक्त राकेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसआरएमआई के प्रतिनिधि आकाश कुमार व राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की प्रतिनिधि शिखा लकड़ा को ज़िम्मेवारी दी गयी है.