L19/Ranchi : बीते 1 मई मजदूर दिवस के दिन से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा तीन दिवसीय पदयात्रा खूंटी के उलीहातू गांव से निकाली गई थी, यह यात्रा आज दोपहर को राजभवन पहुँच रही है। सुबह 10 बजे ये पैदल यात्री लोवाडीह के हाईटेंशन ग्राउंड के दुर्गा सोरेन चौक पहुँच कर आन्दोलनकारी स्व. दुर्गा सोरेन और शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो मनरेगा कर्मचारी सुबह रामपुर पंचायत भवन से पैदल यात्रा करके पहुचे थे।
दोपहर राजभवन पहुचं कर ये मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों का एक ज्ञापन राजभवन कार्यालय में देंगे और वहां पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बताते दे कि ये मनरेगा कर्मचारी झारखण्ड प्रदेश में बिगत 16 सालों से कार्यरत हैं और सर्कार के विकास कार्यों में अपनी शत पर्तिशत योगदान देते आ रहे हैं। ये कर्मचारी ग्रामीण विकास से सम्बंधित जितने भी मनरेगा के तहत कार्य होता है, ऐसे कार्यों इनके द्वारा ही किया जाता है। इनका चयन प्रारंभ में संविदा के आधार पर किया गया था। अब जब 16 वर्षों से लागातार मनरेगा कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है, तो इनकी भी मांग अब स्थायीकरण की है।