L19 DESK : झारखंड बिजली वितरण निगम ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की अवधि को बढ़ा कर 30 सितंबर तक कर दिया है। इस स्कीम के तहत जिस किसी का अधिक बिजली बिल बकाया है, वह अपना बिजली बिल पाच किस्तों में जमा कर सकते हैं।वहीं, लंबे बकायेदार डिले पेमेंट सस्चार्ज या डीपीएस में माफी का लाभ उठा सकते है। निगम की माने तो उपभोक्ताओं से मिलने वाले आवेदन की संख्या को देखते हुए स्कीम की अवधि में विस्तार किया गया है। इसके पहले 30 जून तक के लिये योजना लागू की गयी थी। जिसके बाद इसे अगस्त तक का अवधि विस्तार दिया गया था। बिजली आपूर्ति कार्यालयों की ओर से अलग-अलग समय में कैंप के जरिये ओटीएस की जानकारी दी जा रही है।
कैसे उठाए इस योजना का लाभ
योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। जेबीवीएनएल के आधिकारिक साइट में फॉर्म मिलेगा। निगम के आधिकारिक वेबसाइट के सिटीजन कॉर्नर में ओटीएस लाभ ले सकते हैं। सिटीजन कॉर्नर में ओटीएस में क्लिक करके उपभोक्ताओं को फॉर्म मिलेगा। जिस फॉर्म को भरकर उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ नजदीकी बिजली कार्यालय जा कर भी ले सकते है। इस स्कीम का लाभ सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा ।