L19 DESK : शूटर तारा शाहदेव मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीबीआइ की विशेष अदालत ने समन भेजा है। सीबीआइ ने रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के मामले में यह समन किया है। धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रकीबुल हसन ने गवाह बनाया है। रकीबुल हसन के बचाव पक्ष की ओर से अदालत को गवाहों की सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नाम है। बुधवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में रंजीत कोहली की वकील की तरफ से दी गयी सूची को न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मंजूर भी कर लिया गया है।
साथ ही, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गवाह के रूप में समन भी जारी कर दिया गया है। अभियोजन की ओर से 26 गवाहों की गवाही पूरी होने के बाद अदालत की ओर से रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन को सूची देने का आदेश दिया गया था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के घर के एक आयोजन में शामिल हुए थे। उस वक्त वह विपक्ष के नेता थे। इसी आयोजन को आधार बनाते हुए रंजीत कोहली ने हेमंत सोरेन का नाम दिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रंजीत कोहली का उनकी पत्नी के प्रति व्यवहार जो उन्होंने देखा वह पूछा जा सकता है। थोड़ी देर ही सही दोनों से हुई मुलाकात में उनके निजी अनुभव क्या था, इस पर भी सवाल किया जा सकता है।