L19/ Ranchi : राजधानी के सदर अस्पताल के नये भवन में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है । 138 दिन बाद आज से रांची के सदर अस्पताल के नए भवन में मरीजों का इलाज शुरू हुआ । मंगलवार को रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार और अन्य चिकित्सकों ने नये भवन का औपचारिक उद्घाटन किया। 11 बजे के कार्यक्रम को एक बजे किया गया। इसके बाद भी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह इस उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं पहुंचे ।
रांची के सदर अस्पताल का नया भवन जी प्लस आठ मंजिले का है।
इसके हर फ्लोर में अलग-अलग सुविधाएं हैं। सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। रांची जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में लोगों को सुपरस्पेशियलिटी की सुविधा दी जाएगी। भवन के विभिन्न फ्लोर में अलग-अलग विभाग संचालित होंगे। एक अप्रैल से आयुष्मान योजना के तहत डॉ राजेश कुमार झा हृदय रोगियों को परामर्श देंगे। हिमेटोलॉजी विभाग में डॉ अभिषेक रंजन मरीजों को परामर्श देंगे। हिमेटोलॉजी में थेलेसिमिया, ब्लड कैंसर, सिकल सेल एनीमिया के रोगियों को सलाह दी जायेगी । वहीं जेनेटिक्स विभाग में डॉ अजय मलकानी इलाज करेंगे।
किस फ्लोर में कौन से है सुविधा
अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में इमरजेंसी, मेडिसिन ओपीडी, ऑर्थोपेडिक ओपीडी, सर्जरी ओपीडी की सुविधा मुहैया करायी गयी है।
फर्स्ट फ्लोर यानी पहले तल्ले पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ओपीडी, नेत्र रोग ओपीडी, स्कीन ओपीडी आदि के अलावा पैथोलॉजिकल लैब स्थापित है।
सेकेंड फ्लोर में सुपरस्पेशियलिटी विभाग ओपीडी के अलावा रेडियोलॉजी विभाग है।
थर्ड फ्लोर में सुपरस्पेशियलिटी विंग की पूरी इकाई है ।
छठे तल्ले में अस्पताल का ऑडिटोरियम है, वहीं सेवेंथ फ्लोर सेंसर से चलने वाले 7 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर हैं ।