L19/Palamu : प्यार के नशा में युवक की गई जान झारखंड के पलामू जिला में शादीशुदा युवती ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने प्रेमी को हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसका प्रेमी शादी के बाद भी उसे रिश्ता जारी रखने के लिए ब्लैकमेल करता था इसलिए हत्या कर दी। मृतक की पहचान 19 वर्षीय नयन कुमार सिंह के रूप में हुई है। नयन पलामू जिला के छतरपुर का रहने वाला था और घरवालों ने 22 जून को छतरपुर थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। छानबीन के क्रम में पुलिस को नयन के किसी युवती से प्रेम-संबंध की जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि नयन की प्रेमिका पलामू के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसैयता गांव की रहने वाली है।
पुलिस उसके गांव पहुंची तो पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है और वह छत्तीसगढ़ स्थित ससुराल में रहती है। पुलिस को युवती पर शक था तथा इसी आशंका पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ स्थित ससुराल से युवती को हिरासत में लिया और पलामू ले आई। यहां पूछताछ करने पर उसने हत्याकांड से राज खोला। युवती ने बताया कि नयन के साथ उसका प्रेम-संबंध था। कुछ सालों तक यह रिश्ता चला और फिर उसकी शादी छत्तीसगढ़ में हो गई। युवती ने बताया कि हाल ही में वह अपने मायके बरसैयता आई थी। नयन भी उससे मिलने उसके गांव पहुंच गया। इस दौरान युवती के भाइयों ने दोनों को देख लिया। भाइयों ने जब युवती से नयन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि नयन के साथ उसका शादी से पहले प्रेम-संबंध था।
शादी के बाद नयन ब्लैकमेल कर उसे मिलने के लिए मजबूर करता था। उसके बाद युवती के दोनों भाइयों ने नयन की हत्या करने का प्लान बनाया और उसे अपने पास बुलाया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर नयन की हत्या की तथा उसके बाद शव को जंगल में दफना दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह छत्तीसगढ़ स्थित अपने ससुराल चली गई। पुलिस ने युवती और उसके दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। नयन के शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। शव की फॉरेंसिंक जांच भी होगी। इधर, हत्याकांड की बात सुनकर पलामू में सनसनी फैल गई।