L19/Ranchi : विधानसभा का मानसून सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में 26 जुलाई (बुधवार) को एक बैठक बुलायी गई। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम भी शामिल हुए। इस दौरान आगामी 28 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में सदन की कार्यवाही के सफल संचालन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में श्रम मंत्री और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता, निर्दलीय विधायक सरयू राय, एनसीपी कमलेश सिंह, आजसू पार्टी के विधायक लम्बोदर महतो व निर्दलीय विधायक अमित यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
बता दे, मुख्य विपक्षी दल भाजपा की तरफ से कोई भी विधायक बैठक में उपस्थित नहीं था। शुक्रवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में अपनी रणनीतियों और मुद्दों को लेकर गुरूवार को पक्ष और विपक्ष के विधायकों की बैठक होगी। सत्ता पक्ष के सभी विधायक देर शाम सीएम आवास में जुटेंगे। वहीं विपक्षी भाजपा के विधायकों की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरूवार सुबह विधायक दल के नेता और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर होगी। बता दें, कि विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगी।