L19 DESK : धनबाद में बार बालाओं के डांस का मुद्दा सदन में विधानसभा के पटल पर गूंजा । झामुमो विधायक और पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने स्पीकर से इसपर संज्ञान लेने की मांग की । धनबाद के जियलगोड़ा स्टेडियम डिगवाडीह में 18 मार्च को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था । दिनभर खेल के इवेंट्स के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की थकान मिटाने के लिए रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । इसमें बार बालाओं के जमकर ठुमके लगाये । डांस में मश्गूल नेताओं ने खूब नोट भी उड़ाये थे।
झामुमो नेता का कहना है कि इस कार्यक्रम में भाजपा नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम का लुत्फ उठाते नजर आये भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बार बालाओं के डांस की सर्वत्र चर्चा है। धनबाद में हो रहे महोत्सव में सांसद खेल महोत्सव में खेल के बाद कार्यकर्ताओं के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गयी थी । शाम ढलते ही खेल महोत्सव के नाम पर बार बालाओं का डांस शुरू हुआ, जिससे ऐसे दृश्य उत्पन्न की गयी कि, जिससे कई लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली ।
खेल इवेंट्स के बाद शाम में चैता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बार बालाओ को फिर लाया गया । धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह की मौजूदगी में रातभर बार बालाएं नाचती रहीं और कार्यकर्त्ता इसका खूब लुत्फ उठाते रहे। दिन में केंद्रीय सस्कृति सह संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जहां खेल महोत्सव में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया वहीं शाम ढलते ही कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए बार बालाओ द्वारा अश्लीलता परोसा गया।