L19/Giridih : बिरनी थाना क्षेत्र के जटाडीह के पास शुक्रवार 5 मई को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी। ऑटो में सवार लोगों में से एक की जान चली गई।. मृतक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र के एकडरा गांव निवासी भुनेश्वर यादव के रूप में हुई है। ऑटो में सवार मृतक की पत्नी भी घायल हो गई। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक घटना स्थल से फरार हो गया।
बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो मरकच्चो से बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया की ओर आ रही थी। इसी दौरान जटाडीह के पास एक बाइक चालक द्वारा चकमा देने से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है। चालक पुलिस के हाथों से अभी भी है फरार।