L19 DESK : झारखंड में माँ के दूध से वंचित नवजात बच्चों के लिए ह्यूमन मिल्क बैंक की स्थापना की जाएगी. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. बता दें माँ का दूध बच्चों के विकास के लिए आवश्यक होता है इसी कमी को पूरा करने के लक्ष्य से झारखण्ड में प्रयोग के तौर पर 4 जिलों में ह्यूमन मिल्क बैंक खोला जायेगा.
इनमें रांची, बोकारो, हजारीबाग और दुमका को शामिल किया गया है. वहीँ इन चार जिलों में बैंक की सफलता के बाद अन्य जिलों में भी इसकी स्थापना की जाएगी. जानकारी के लिए बता दें की इसको लेकर झारखण्ड मेडिकल एंड हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कोरपोरेशन लिमिटेड की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है.