L19 DESK : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है उसमें राज्य कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, दुमका एयरपोर्ट से नियमित उड़ान के लिए एआईए के साथ एमओयू शामिल है.
इसके अलावा राज्य सरकार मामले से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ता को मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा. उन्हें 25 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2029-30 तक माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए 94 करोड़ 50 लाख रुपये को मंजूरी दी गई है.