L19 DESK : सोमवार को सरकार 11,988 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया था आज इस अनुपूरक बजट पर सदन में हंगामे के बीच चर्चा हो रही थी। हंगामे के बीच स्पीकर ने 12.30 बजे तक सदन स्थगित कर दिया था। सत्र का आज तीसरा दिन है। बता दे आज यानि मंगलवार को सदन शुरू होने से पूर्व विपक्ष के द्वारा 26 हजार शिक्षक नियुक्ति मामले में हंगामा हुआ। सुखाड़, नियोजन नीति, विधि व्यवस्था और अन्य विषयों के साथ भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर नारेबाजी भी की। सदन की दूसरी पाली में कृषि विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय में ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग, वाणिज्य कर विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग,वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग के अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव पर वाद विवाद होग। फिलहाल, सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।