L19 DESK : रांची के बरियातू रोड स्थित चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड़ की जमीन खरीदने सहित सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले में आरोपी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद मामले में कोर्ट फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दे की इस मामले में कारोबारी प्रेम प्रकाशके अलावा अभी तक ईडी ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना जमीन को बेचने के मामले में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन साहत 10 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है. प्रेम प्रकाश के करीबी पुनीत भार्गव ने इस ज़मीन में करोड़ों रुपए का निवेश किया है.