L19 DESK : मानहानि केस में गुजरात हाई कोर्ट आज राहुल गांधी की अपील पर अहम सुनवाई करने वाला है। जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक की अदालत में दोपहर बाद 2:30 बजे सुनवाई शुरू किया जाएगा। बता दे कि 29 अप्रैल को हुई सुनवाई में राहुल गांधी की तरफ वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी के तरफ से काफी सारे फैसलों का उल्लेख करते हुए दलीलें रखी थीं। उन्होंने हाई कोर्ट से कहा था कि यह गंभीर अपराध नहीं है।
सजा पर रोक लगाई जानी चाहिए, नहीं तो राहुल गांधी का राजनीतिक भविष्य खत्म हो सकता है। सिंघवी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, बीजेपी नेता हार्दिक पटेल, बीजेपी नेता सुब्रमणयम स्वामी का भी जिक्र किया था। आगे क्या होगा राहुल गांधी के साथ कोर्ट के निर्णय के बाद ही बताया जा सकता है।