L19/Sahebganj : साहिबगंज।पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्वारा राजमहल के ऐतिहासिक पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन हेतु व अवैध खनन क्रशर व परिवहन पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में दायर याचिका संख्या ओए -23/2017 की सुनवाई कोर्ट के नहीं बैठने के चलते गुरुवार को नहीं हो पाई अब इस मामले की सुनवाई 14 अगस्त को होगी। सुनवाई टलने से फिलहाल पत्थर कारोबारियों व इससे जुड़े पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली। अब सबकी निगाहें अगली सुनवाई तिथि पर टिक गई है।