L19/DESK : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पतालों को डेंगू मरीजों के लिए 20 बेड सुरक्षित रखने का आदेश दिया है, ताकि गंभीर मरीजों को अस्पतालों में बेड की कमी न हो। मंत्री ने कहा सिविल सर्जन को डेंगू जांच का दायरा बढ़ाने का भी आदेश दिया हालांकि, पहले 10 बेड रखने का आदेश था, लेकिन अस्पतालों में मरीज के अनुसार बेड बढ़ाए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सभी के प्रयास से डेंगू पर भी नियंत्रण पा लेंगे।
आगे मंत्री ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना का निर्धारित लक्ष्य 2 करोड़ 79 लाख है। अब तक 1 करोड़ 22 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिया गया। योजना में एजेंसी बढ़ा दी गई है ताकि योजना को और तेजी से लोगों तक पहुंचाया जा सके। इधर मंत्री ने बच्चियों की संख्या लड़कों की संख्या (1000 में 954) कम होने पर चिंता जताई। स्वास्थ्य मेला में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, डीडीसी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी व अन्य ने भाग लिया।