L19Bokaro : मॉर्निंग वॉक पर निकले बोकारो स्टील के डीजीएम नवनीत कुमार से अपराधियों ने मारपीट कर चाकू की नोक पर सोने की अंगूठी और मोबाइल छिनतई कर ली। पैदल चल रहे तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम । सेक्टर 4 थाने में अधिकारी ने दर्ज कराई प्राथमिक। सेक्टर 4 सर्कस मैदान ओर बि आर एल ऑफिस के बीच सड़क में घटना को दिया गया है अंजाम।
पूरा मामला
बोकारो के सेक्टर 3 के रहने वाले बोकारो स्टील के डीजीएम नवनीत कुमार सवेरे मॉर्निंग वॉक करने निकले थे ।जब वह सेक्टर चार स्थित सर्कस मैदान ओर बि आर एल ऑफिस के सड़क के पास पहुंचे तो पहले से घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद तीन अपराधियों ने नवनीत कुमार को पीछे से गमछा डाल कर घसीटते हुए बीआरएल ऑफिस के पास ले गए और उनको मारपीट करते हुए धारदार हथियार के बल पर दो सोने की अंगूठी और एक मोबाइल को छीन कर फरार हो गए।
नवनीत कुमार ने सेक्टर 4 थाने में लिखित मामला दर्ज कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जल्द अपराधियों को पकड़ने की बात कही है।