L19 DESK : धनबाद में मेडिकल की तैयारी कराने वाले सबसे बेहतर और विश्वसनीय संस्थान गोल ने 15 जुलाई को वार्षिक अभिनंदन समारोह में नीट परीक्षा में सफल 42 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इनमें से पांच टॉपर्स को कैश अवार्ड के साथ ट्राफी प्रदान किया गया। यह समारोह का आयोजन बरवाअड्डा क्षेत्र के एक होटल में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एसएनएमएमसीएच धनबाद के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा कि धनबाद जैसे छोटे शहर से नीट जैसी बड़ी परीक्षा में लगातार और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का सफल होना दर्शाता है कि धनबाद का शैक्षणिक माहौल बढ़ रहा है इस माहौल को बदलने में गोल संस्थान और उनकी टीम का अहम भूमिका दर्शाती है।
गोल धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने कहा कि अब तक संस्थान से लगभग 16 हज़ार विद्यार्थी सफल होकर देश व विदेशों में बड़े-बड़े हॉस्पिटल्स में कार्य कर रहा हैं। कहा कि अभिभावकों तथा छात्रों का भरोसा बढ़ने से संस्थान की जिम्मेदारी और जवाबदेही पहले से अधिक हो गई है। विशिष्ट अतिथि फिजीशियन एवं सर्जन डॉ संतोष कुमार, गोल संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक विपिन सिंह, गोल के एलुमनाई और रेडियोलॉजिस्ट डॉ मिहिर कुमार झा, फिजीशियन डॉ अभिषेक मिश्रा ने भी विद्यार्थियों की हौसला बढ़ाया। समारोह को संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजन सर और आनंद वत्स ने भी संबोधित किया। समारोह को सफल बनाने में दीपक कुमार, भारती सिन्हा, पूजा कुमारी, अरुण, सुनील, उमेश, दिलीप और रानी के साथ गोल टीम का अहम योगदान रहा है।