L19/Sahibganj: राधानगर के पश्चिमी उधवा पंचायत के बाबूटोला में वज्रपात से चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रहा है। सभी बच्चे आंधी आने पर पास के बागान में आम चुनने गए थे। इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई और सभी वज्रपात चपेट में आ गए। मरने वालों में हुमायूं शेख की 12 वर्षीय बेटी आयशा खातून, नौ वर्षीय बेटा नजरूल शेख, महबूब आलम का 10 वर्षीय पुत्र तौकीर आलम और असराफुल शेख का 9 वर्षीय पुत्र जाहिद आलम थे। हुमायूं शेख की 11 वर्षीय पुत्री नशनारा खातून भी वज्रपात की चपेट झुलस गई है। उसका इलाज चल रहा है।