L19/Ranchi : राज्य सरकार के अधिकृत सरकारी ब्राडकास्टिंग चैनल ‘झारगोव टीवी’ का फैसबुक एकाउंट हैक हो गया है।पिछले कुछ दिनों में इस एकाउंट से लगातार अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं। लोग भी हैरत में हैं कि सरकार के इस चैनल से ऐसा कैसे हो रहा है? जब इसकी जांच की गई, तो पता चला कि जुलाई में इसके फ़ैसबूक एकाउंट को हैक कर लिया गया था। इसका पासवर्ड व मोबाइल नंबर चेंज कर दिया गया। पर पोस्ट पिछले एक सप्ताह से शुरू हुआ है, जिसमें अश्लील वीडियो के लिंक डाले जा रहें है।इसकी शिकायत फेसबुक के मेटा कंपनी से भी की गयी है।लेकिन उनके स्तर से भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।
राज्य सरकार के आइटी विभाग द्वारा सरकारी कार्यक्रमों व सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए झारगोव टीवी की स्थापना की गयी है। इसका संचालन ‘श्रुति मीडिया इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा किया जाता है। झारगोव का यूट्यूब चैनल है। फेसबुक, एक्स व इंस्टाग्राम एकाउंट भी है। जहां सीएम समेत अन्य मंत्रियों के कार्यक्रम नियमित रूप से प्रसारित किये जाते हैं। झारखंड ऑनलाइन एफआइआर सिस्टम में चार अगस्त 2023 को इसकी शिकायत की गयी। जिसे गोंदा थाना में लिया गया और 28 अगस्त 2023 को इसकी सूचना भी दी गयी कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है।
बता दे की शिकायत में लिखा गया था कि किसी ने झारगोव टीवी के फेसबुक व इंस्टाग्राम एकाउंट को हैक कर लिया है। पासवर्ड को बदल दिया गया है, जिसके कारण पुराने पोस्ट की रिकवरी भी नहीं हो पा रही है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इसका पता कर एकाउंट रिकवरी में सहायता की जाये। हालांकि, इसके बाद से कोई कार्रवाई नहीं हुई और तीन अक्तूबर 2023 से लगातार इस एकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं। यहां तक कि फेसबुक स्टोरी में भी तस्वीरें डाली जा रही हैं।