L19/Giridih : युवा संगठन द्वारा रविवार को शहर के भंडारीडीह स्थित स्वर्ण सिनेमा हॉल में शहरी क्षेत्र की लगभग 150 से अधिक युवतियों व महिलाओं को निःशुल्क दिखाई फिल्म द केरला स्टोरी को। फिल्म देखने से पहले युवतियों को भगवा पट्टा और माथे में तिलक लगाकर हॉल के अंदर प्रवेश कराया गया, उसके बाद युवतियों ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि वर्तमान की एक हकीकत है।
इसलिए सभी युवतियों को यह फिल्म देखनी चाहिए और इससे सीख लेनी चाहिए। विवेक गुप्ता उर्फ विक्की ने कहा कि युवतियों को ‘द केरला स्टोरी फिल्म’ दिखाकर जागरूक करने की काम कर रहे है। बताया जा रहा है यह फिल्म किसी भी धर्म से संबंधित नहीं है। फिल्म देखने गई युवतियों ने कहा कि इस फिल्म में संकट में फंसने से बचने के गुर सिखाती है । कहा कि सभी लड़कियों और महिलाओं को यह फिल्म देखनी चाहिए और फिल्म में दिखाई गई बातों को समझना चाहिए।
ताकि, भविष्य में खास करके लड़कियों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। मौके मिथुन चंद्रवंशी, लखन रजक, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, रोहित केसरी, गौतम भदानी, निशु सिंह, कुंदन सिंह राजपूत, अमित गुप्ता, बबलू दास, सत्येंद्र सिंह, वीरू वर्मा, अमित तर्वे, आकाश सिंह समेत कई युवा और युवतियां मौजूद थीं।