L19/Ranchi : रांची में सेना की कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से 9 सितंबर को पूछताछ के लिये बुलाया गया है। मगर हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिये ईडी कार्यालय नहीं जाने का फैसला किया है। इसके बदले वह 9 सितंबर को दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रित रात्रिभोज में शिरकत करेंगे। ईडी की ओर से सीएम सोरेन को भेजा गया यह तीसरा समन था जहां उन्हें 9 सितंबर को ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था।
बता दें, ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गये दूसरे समन के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इस समन को चुनौती दी है। सीएम सोरेन ने 23 अगस्त को रिट पिटिशन दायर कर 24 अगस्त को ईडी को यह सूचना दी। इस रिट याचिका में मुख्यमंत्री सोरेन ने पीएमएलए की धारा 50 और 63 की वैधता को चुनौती दी है। कहा कि ईडी धारा 50 के तहत बयान दर्ज करने की कार्रवाई के दौरान ही गिरफ्तार कर लेती है। इसलिये समन जारी करने के बाद गिरफ्तारी का डर बना रहता है।
उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए समन को स्थगित करने और पीड़क कार्रवाई न करने का आदेश देने का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सोरेन ने ईडी से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक का इंतजार करने का अनुरोध किया है।