L19/DHANBAD : धनबाद पुलिस वासेपुर कमरमकदुमी रोड निवासी गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की करने वाली है. रविवार को वासेपुर स्थित प्रिंस खान के आवास कमर मखदूमि रोड पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस पहुंचकर ढोल नगाड़े बजा बजाते हुए माइक से हाजिर होने का अलाउंस किया और उसके आवास पर इस्तेहार चिपकाया है। इस्तेहार में प्रिंस खान और गोपी को खान को 1 महीने के अंदर सरेंडर करने को कहा गया है। सरेंडर नही करने पर कुर्की जब्ती की बात कही गई है।
बताते चले कि प्रिंस कई मामलों में फरार है और पुलिस वारंट निकलने के बाद उसके खिलाफ इश्तेहार चिपकायी है और फिर कुर्की होगी। सीआईडी मुख्यालय ने प्रिंस के खिलाफ रिपोर्ट तैयार किया है जिससे उसकी संपत्ति जब्त की जा सके। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस का वासेपुर, पांडरपाला, गोविंदपुर व अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति है। सभी की डिटेल्स निकाली जा रही है। उसे फाइनेंस करने वाले लोगों की भी सूची तैयारी की गई है, जिससे उन पर भी नकेल कसी जा सके।
धनबाद पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 284/2021 के तहत प्रिंस खान उर्फ हैदर अली, उसके भाई गोपी खान उर्फ जियाउल रहमान और पिता नाशीर खान जो की कमर मकदूमी रोड के निवासी है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश होना है नहीं तो 30 दिनों के बाद घर की कुर्की जब्ती की जायेगी। यह कार्रवाई बैंक मोड़ थाना प्रभारी की मौजूदगी में संपन्न किया गया।