L19 DESK : झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) के प्रस्तावित टैरिफ पर राज्य विद्युत नियामक आयोग सभी प्रमंडलों में सोमवार से जनसुनवाई शुरू करेगा। ग्रामीण, शहरी और व्यावसायिक उपयोग को लेकर प्रस्तावित दर में वृद्धि करने का सुझाव राज्य सरकार ने दिया है। टैरिफ वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए फाइल की गई है, जिसके आधार पर उपभोक्ताओं से ली जानेवाली बिजली वितरण की दर निर्धारित की जायेगी। जन सुनवाई 13 अप्रैल तक चलेगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई के लिए सभी प्रमंडलों के लिए तिथि जारी कर दी है।
जन सुनवाई के बाद अप्रैल के अंत तक आयोग बिजली की नई दरें घोषित कर दी जायेंगी । झारखंड बिजली वितरण निगम ने बिजली दरों में 20 फीसदी का वृद्धि प्रस्ताव नियामक आयोग को सौंपा है। ग्रामीण (घरेलू) उपभोक्ताओं के लिए 75 पैसे प्रति यूनिट और शहर और एचटी (घरेलू) में 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।
वहीं प्रति माह फिक्सड चार्ज टैरिफ में भी 25 से 30 रुपए की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि, बिजली दर में कितनी वृद्धि करनी है, इसका फैसला निर्धारण नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई के बाद होगा।
कहां-कहां होगी सुनवाई
• तीन अप्रैल सोमवार सुबह 11 बज कर 30 मिनट से टाउन हॉल डालटनगंज
• बुधवार 5 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे पिल्लई हॉल सदर बाजार चाईबासा
• सोमवार 10 अप्रैल 11.30 बजे से कन्वेंशन सेंटर, एग्रीकल्चर पार्क, करहरबिल दुमका।
• मंगलवार 11 अप्रैल 11.30 बजे से शिल्पग्राम सभागार, नंदन पहाड़ देवघर।
• बुधवार 12 अप्रैल 11.30 बजे से टाउन हाल गोल्फ मैदान धनबाद।
• गुरुवार 13 अप्रैल 2.30 बजे से आईएमए हॉल करमटोली चौक बरियातू रांची।