बड़ी खबर : प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने अवैध खनन मामले को लेकर साहिबगंज DC रामनिवास यादव को समन भेजा है। साथ ही उन्हें 23 जनवरी को रांची के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने का कहा गया है।
पंकज मिश्रा के जेल में बंद रहने के दौरान बात करने का है आरोप
ज्ञात है कि अवैध खनन के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से बात करने वाले सचिवालय व जिला स्तर के दो दर्जन से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा चिह्नित किया गया है। इन अधिकारियों में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी शामिल हैं। इसी को लेकर ईडी ने डीसी को समन भेजा है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को पूछताछ के लिए जल्द ही समन जारी करने की तैयारी है।