L19/Ranchi : सेना जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का फ़ोन इडी ने जब्त कर लिया है। इसे ईडी की बड़ी कारवाई मानी जा रही है। यही नहीं, पूर्व डीसी के दोनों मोबाइल फोन ईडी ने जब्त कर लिया है। मोबाइल फोन से ईडी साक्ष्य जुटाने में लगी है। फोन से व्हाट्सएप चैट, डॉक्यूमेंट रिट्रीव किया जा रहा है।
बता दें, इस मामले में 7 आरोपियों को शनिवार से रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ भी करेगी।