L19/Dumka : जिला के मसलिया स्थित संथाल आवासीय विद्यालय के सभागार में विद्यालय के भूतपूर्व छात्र मो0 फैजान साद द्वारा रचित पुस्तक “छात्रावास के मुसाफिर” का विमोचन डॉ धूनी सोरेन के हाथों से किया गया।पुस्तक विमोचन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि इंग्लैंड के डॉ0 धूनी सोरेन एंव साहित्यकार व कवि प्रो मो0 हनीफ ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कौशल कुमार व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने माला एवं पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। नवोदित लेखक मो फैजान के अनुसार छात्रावास का जीवन आत्मनिर्भरता का होता है। साथ ही उनके द्वारा अपनी लिखी गई पुस्तक में छात्रावास की जीवन शैली किस प्रकार होती है इसे लिपिबद्ध किया गया। डॉ0 धुनी सोरेन ने प्रथम दृष्टा इस पुस्तक को शब्दों के लिए पठनीय बताए।
डॉ0 सोरेन ने छात्रों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त सामाजिक एवं व्यक्तिगत हुनर को पैदा करने हेतु समाज के सभी वर्गों का अनुभवी लोगों से वार्तालाप करने की बात कही ,उन्होंने अपनी जीवन कथा के माध्यम से छात्रों को यह समझाया कि किसी भी व्यक्ति को अपनी संस्कृति भाषा एवं संस्कार को कभी नहीं भूलनी चाहिए।
रिपोर्ट- बिनोद त्रिवेदी, दुमका