L19/Ranchi : राजधानी रांची में इस साल बारिश कम होने के कारण पेयजल प्रभावित हुआ है। गर्मी का प्रकोप भी भयंकर रहा जिससे ग्राउंड वाटर का लेवल भी कम हो गया। इसी बीच फिर से यह खबर आय़ी कि रुक्का जलशोधन केंद्र से पानी की आपूर्ति नहीं होनो के कारण रातू रोड व टाउन सप्लाई से बड़ी आबादी के बीच जलापूर्ति नहीं हुई। इस कारण से शुक्रवार को राजधानी रांची में करीब 7 लाख लोगों को नल का पानी नहीं मिला। सप्लाई नल के पानी पर ही निर्भर रहने वाले लोग दिनभर परेशान रहे।
इसके पीछे का कारण गुरुवार की शाम बूटी रोड में नेवरी रंगरोली पुल के पास 30 ईंच व्यास वाले दो मुख्य पाइप लाइन में भारी रिसाव होना था। भारी रिसाव को देखते हुए पाइप से भारी मात्रा में पानी के सड़क पर बहने के बाद प्लांट से जलापूर्ति बंद कर दी गई। इसके बाद शुक्रवार को दिनभर मरम्मत का काम चलता रहा। बता दें कि रातू रोड में न्यू मार्केट सम्प से रातू रोड में देवी मंडप रोड, हरमू रोड में पुरानी रांची, किशोरगंज एवं गाड़ीखाना समेत अपर बाजार एवं महावीर चौक इलाके में जलापूर्ति की जाती है। न्यू मार्केट सम्प से जुड़े इलाके में रहने वाले करीब चार लाख लोग पानी के लिए पीएचइडी के पाइप लाइन पर निर्भर हैं। बूटी जलागार से जुड़े टाउन लाइन से भी जलापूर्ति नहीं हुई।
पीएचईडी के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार से रातू रोड व टाउन लाइन समेत जिला स्कूल जलमीनार से संबंधित इलाके में नियमित रूप से जलापूर्ति होगी।