L19 : झारखंड में अपराधियों का हौसला दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है । सरेआम गोलियां बरशाई जाती है, लूट और रेप तो आम हो गया है । हद तब हुई जब विधायक प्रतिनिधि को अपराधियों ने गोलियों स भून दिया । इसके बाद पुलिस प्रशासन की पोल विधायक और पूर्व मंत्री ने सरेआम खोल दिया ।
झारखंड में अपराध बढ़ने का एक वजह ये भी है की पैसों के बदोलत पोस्टिंग पाने वाले पुलिस अधिकारी बन रहे हैं । यहां अगर किसी भी थाने में पोस्टिंग करना हो तो एक मोटी रकम अधिकारियों तक पहुंचाने पर तुरंत थानेदार बन सकते हैं ।
कोई डीएसपी सेंटरिंग में हो तो उसे भी पैसे देने पर मनचाहा एरिया मिल सकता है । पैसा के साथ थोड़ी नेताओं की सिफारिश की भी जरूरत पड़ती है यहाँ ।
विधायक अम्बा प्रसाद ने खोला पोल
इसकी पोल खुद सत्ताधारी दल की विधायक अम्बा प्रसाद ने खुलासा किया है । दरसअल मामला जोर तब पकड़ा जब विधायक प्रतिनिधि को गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया गया ।
फिर क्या था विधायक अम्बा प्रसाद घटना स्थल पर पहुंची । उन्होंने वहां के DSP और थानेदार पर कई आरोप भी लगाए । अम्बा ने DSP पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है । अम्बा प्रसाद के पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने तो डीएसपी को बोला कि जब पोस्टिंग नहीं हुई थी तब खूब घर पर हाजरी लगाया करते थे ।
यहां तक की जेल में भी फोन कर सिफारिश करने की गुहार कर रहे थे । पर जब पोस्टिंग मिल गई तो सब शराब के नशे में धुत है । अम्बा और उनके पिता ने DSP और थानेदार को कहा कि शाम होते ही अपराधीयों के साथ बैठकी होती है । ऐसे ही अपराध पर क्या ही लगाम लगेगा ।
बड़े माफिया और अपराधियों को साथ ले कर घूमते हैं DSP
साईकल और मोटरसाइकिल पर कोयला ढोने वाले पर थानेदार और DSP कार्रवाई करते हैं और बड़े माफियों को साथ ले कर घूमते हैं । उनके आरोप पर DSP ने जवाब भी दिया कि वापस ट्रांसफर करा दीजिए ।
प्रतुल शाहदेव ने उठाए सवाल
बजट सत्र के दैरान इस मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि इस सरकार में अफसरशाही काफी बढ़ी हुई है । इसकी वजह इस सरकार के मुखिया हेमन्त सोरेन है ।
उन्होंने कहा कि किस तरह से यहां ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है । इसका खुलासा सत्ता में रहें विधायक और नेता खोल रहे हैं । इतना ही नहीं योगेंद्र प्रसाद जेल में रहते हुए कैसे फोन पर बात कर रहे थे । झारखंड में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है ।