L19/Ranchi : राजधानी रांची के ओरमांझी प्रखंड की कुच्चू पंचायत में शिविर लगाकर सोमवार को एनएफएसएम योजना के तहत 21 किसानों के बीच मड़ुआ बीज का वितरण किया गया। प्रखंड प्रमुख अनुपमा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार इस वर्ष मोटा अनाज के उत्पादन पर जोर दिया है। इसके तहत एनएफएसएम योजना से किसानों को मोटे अनाज के बीज दिए जा रहे हैं। मोटे अनाज से मौजूदा समय में होने वाली कई तरह की बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिलेगा। मौके पर मुखिया पूनम देवी, उप मुखिया संदीप कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रमिला उरांव, बीटीएम मो अलीजान, विजय टोप्पो, समुंदर पाहन, कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष भानुप्रताप महतो, कृषक मित्र फेकन महतो और योगेश्वर महतो आदि मौजूद थे।