L 19/Deoghar : बड़ी खबर देवघर शनिवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने चौकीदार सिंधेश्वर तुरी की गोलीमार कर हत्या कर दी। जसीडीह थाना क्षेत्र के डढ़वा नदी के बंका बालू घाट में शव बरामद हुआ है। एसपी सुभाष चंद्र जाट घटनास्थल पर पहुंच कर घटना जायजा लिया। पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।
मृतक चौकीदार बंका पंचायत का निवासी था
बताया जा रहा है कि चौकीदार सिद्धेश्वर तुरी को सिर में सटाकर गोली मार दी गई है। गोली लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया था। मृतक चौकीदार बंका पंचायत का निवासी था। चौकीदार बीती रात बालू घाट गया हुआ था, उसी समय में अपराधियों ने उसको गोली मारी दी है। आशंका जताई जा रही है कि बालू माफियाओं के द्वारा चौकीदार को गोली मारकर हत्या कर दिया गया होगा।
बालू माफियाओंमें द्वारा हत्या का आशंका
बिहार से सटा होने के कारण बंका बालू घाट से बालू माफियाओं द्वारा प्रतिदिन बालू का अवैध तरीके से बिहार भेजा जाता है। आशंका जताई जा रही है कि सुबह जब चौकीदार इसका विरोध किया होगा तो बालू माफियाओं द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया होगा। चौकीदार की हत्या की खबर सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिला एसपी सुभाष चंद्र जाट द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया, उसके अनुसार एसपी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर गहन जांच शुरू कर दी और जल्द ही हत्या की वजह और हत्यारा को गिरफ्तार किया जायेगा।
बालू माफियाओं पर जिला प्रशासन करेगी कारवाई
इन दिनों देवघर में बालू माफियाओं का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है। इन माफियाओं द्वारा आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते आ रहा है। हाल ही में बालू माफियाओं द्वारा जिला खनन पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि बालू माफियाओं पर पुलिस तथा जिला प्रशासन कैसे कार्यवाइ करता है।