L19 DESK : यदि कोई भी व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार बनते हैं तो वे सिर्फ चार डिजिट के नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इससे उनकी राशि भी उनके खाते में वापस आ सकती है।धनबाद पुलिस ने अपने फेसबुक वॉल पर इसे लेकर जानकारी शेयर कर लोगों से साइबर अपराधियों के झांसे में आने से बचने की अपील की है। लोगों से साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी देने को कहा गया है।
धनबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार बनें तो गृह मंत्रालय से जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और पूरी जानकारी दें। जानकारी देने के बाद वह ऑन लाइन शिकायत www.cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करे। शिकायत दर्ज करवाने के तुरंत बाद एक्शन लिया जायेगा और राशि को होल्ड कर दिया जायेगा। इससे ठगी के शिकार व्यक्ति की राशि वापस हो सकती है।
कैसे करे शिकायत ?
शिकार व्यक्ति को 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होता है। पीड़ित को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर एक फॉर्मली कंप्लेंट दर्ज करना पड़ता है। इसके बाद एक टिकट फाइनेंशियल इंटरमीडियरीज (एफआइ) कंसर्न के साथ जेनरेट होता है। फ्रॉड ट्रांजैक्शन टिकट डेबिट (विक्टिम का बैंक अकाउंट) और क्रेडिट एफआइ (फ्रॉडस्टर का बैंक या वॉलेट) के डैशबोर्ड पर दिखता है। बैंक या वॉलेट जहां पर टिकट गया है वहां पर फ्रॉड ट्रांजेक्शन की डिटेल्स को चेक किया जा सकता है। अगर राशि को वापस किया जा चुका है तो फिर अगले एफआई को इसकी डिटेल्स शेयर की जाती है। उसके बाद फिर से पहले वाला प्रोसेस रिपीट होता है। अगर राशि को मूव नहीं किया गया है तो उसे होल्ड कर दिया जाता है। हालांकि शिकायत में देर करने से पैसे मिलने के उम्मीद कम हो जाती है।