L19 DESK : मनरेगा, अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपी निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 21 अप्रेल को सुनवाई होगी। इससे पहले 11 अप्रैल को पूजा सिंघल ने रांची के इडी के विशेष अदालत में सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
निलंबित अधिकारी पूजा सिंघल को फरवरी 2023 में उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड पर दो महीने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। जमानत अवधि खत्म होने के उन्होंने रांची की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया। झारखंड के खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. ईडी को छापेमारी में उनके आवास और परिचितों के पास से 19,31 करोड़ बरामद हुई थी।