नकाबपोश सशस्त्र अपराध कर्मियों ने विद्युत शक्ति उपकेंद्र बीआरएल रांची रोड प्रशाखा कार्यालय में बोला धावा
L19 DESK : अब तक आपलोगों ने सुना है, पढ़ा है कि बैंकों के एटीएम से लाखों रुपये लूटे गये। पर झारखंड विद्युत संचरण निगम लिमिटेड (जेयूएसएनएल) के सब स्टेशन में लगे एटीपी मशीन से पैसे लूट लिये गये। घटना रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत रांचीरोड बीआरएल स्थित सब स्टेशन प्रशाखा कार्यालय में घटी। सोमवार 16 अक्टूवर की रात करीब एक बजे 10 से 12 की संख्या में आये नकाबपोश सशस्त्र अपराध कर्मियों ने सब स्टेशन पर धावा बोला। कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद दो कर्मियों को कब्जे में लेकर एटीपी मशीन को क्षतिग्रस्त करते हुए एक लाख सोलह हजार तीन सौ नब्बे रुपए ले गए। मामले की लिखित सूचना कुजू ओपी पुलिस को दी गई है।
सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र उरांव द्वारा कुजू ओपी पुलिस को दी गई लिखित सूचना के अनुसार रांची रोड स्थित विद्युत शक्ति उप केंद्र बीआरएल प्रशाखा कार्यालय में बीती रात करीब एक बजे 10–12 की संख्या में नकाबपोश सशस्त्र अपराध कर्मियों ने धावा बोला। वहां रात्रि ड्यूटी में मौजूद दो कर्मियों तकनीकी सहायक चामू मुंडा व एजेंसी प्रदत्त मानव बल बॉबी कुमार महतो को हथियारों के बल पर कब्जे में लेकर उनके हाथ पैर बांधकर व चेहरे को तौलिए से ढक कर सुला दिया।
अपराध कर्मियों ने प्रशाखा के ग्रिल गेट को काटते हुए अंदर प्रवेश करने के बाद एटीपी मशीन को क्षतिग्रस्त ग्रस्त करते हुए 1,16,390 रूपये अपने साथ लेकर चलते बने। बाद में घटना की जानकारी विभाग के कर्मी चंद्र मोहन महतो द्वारा मोबाइल के माध्यम से विभाग के अधिकारियों को दी गई। इस मामले को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल,कुजू के सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र उरांव द्वारा कुजू ओपी पुलिस को लिखित सूचना दी गई है। बताते चलें कि इन दिनों कुजू ओपी क्षेत्र को अपराधियों ने अपना चारागाह बना लिया है।