L19/Khunti : आसाराम बापू के आत्म साक्षात्कार दिवस पर खूंटी जिले के जरियागढ़ में भारतीय जनतंत्र मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जाकर दीप प्रज्वलित किया। जरियागढ़ श्रीयोग विधानसभा समिति ने तिवारी का स्वागत करते हुए हरि कीर्तन प्रारंभ करवाया। तिवारी ने कहा आत्म साक्षात्कार का अर्थ होश में जिए सजग होकर जिए, जो मृत्यु को भी होश के साथ देख लेते हैं वह अमर हो जाते हैं। और जो बेहोश हो जाते हैं वह मरते ही रहते हैं। मन में जैसी धारणा बनी या बुद्धि ने जैसा निर्णय दिया वैसा ही काम करने लगे यह बेहोशी है। ध्यान समाधि, प्राणायाम, आत्म विचार आदि करते हुए अपनी असलियत को जान लेना अपने हम का विसर्जन कर देना, होश है। निजानंद में मगन आत्मज्ञानी संत पूज्य संत आसाराम बापू को भला निंदा, स्तुति कैसे प्रभावित कर सकती है। वे तो सदैव अनंत परमात्मा के अनंत आनंद में मगन रहते हैं। वह महापुरुष उसे पद में प्रतिष्ठित होते हैं।
जहां इंद्र का भी पद छोटा हो जाता है। इंद्र के वैभव को भी समझने वाले ऐसे संत जगत में कभी-कभी कहीं-कहीं बिरले ही हुआ करते हैं। समझदार को इसका लाभ उठाकर आध्यात्मिक यात्रा करनी चाहिए। परंतु उनकी निंदा करने सुनने वाले तथा उनको सताने वाले और आसामाजिक तत्व कौन सी योनियों में, कौन सी, नरक में, होंगे। हम नहीं जानते संतो के गुण दोष परंतु उनकी युक्ति लेकर संसार सागर से तर जाना। तिवारी ने कहा सबों के कल्याण में रत ऐसे ब्रह्मा बेता चाहे वह राम के रूप में, कृष्ण के रूप में, शुकदेव जी के रूप में, या जनक के रूप में, दुर्वासा जी, दत्तात्रेय जी, संत कबीर के रूप में, या मदलसा के रूप में सती अनसूया के रूप में, सब का अचार भिन्न-भिन्न हो, लेकिन भीतर समान रूप से ब्रह्मानंद में रमन करने वाले, उन ब्रह्म देवताओं के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले राजीव रंजन सिंह, अभिषेक चौबे, संतोष श्रीवास्तव, विमलेश कुमार सिंह, मुकेश सिंह, प्रवीण भाई, अजय सिंह, आदि। जरियागढ़ योग वेदांत सेवा समिति के सभी भाइयों को खास कर महावीर मिश्रा और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई जिनके द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है। पूज्य बापूजी के आत्म साक्षात्कार दिवस पर।