L19/Ranchi : कोरोना की कहर अब राज्य वासियों के अलावा रिम्स के स्वास्थ्यकर्मियों तक अपनी पहुंच बढ़ा चुका है। रिम्स में गुरुवार को हुए कोरोना जांच में 4 नर्स कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इन चारों संक्रमित नर्सों को रिम्स प्रबंधन ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। इसके अलावा, किसी तरह के लक्षण दिखने पर रिम्स में भर्ती होने का निर्देश दिया गया है।
इसे देखते हुए प्रबंधन ने सभी कर्मियों से संक्रमण के फैलाव के रोकथाम के लिए कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा है। इधर, रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दो मरीज़ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। बता दें, इन दोनों संक्रमितों में से एक लड़की की उम्र 15 साल है। दोनों ही संक्रमित पहले से भी किसी बीमारी से जूझ रहे थे। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान जांच कराने पर दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। दोनों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। उधर, गुरुवार को एक संक्रमित का एक्सरे भी कराया गया।