L19/Ranchi : राजधानी रांची में मौसम ने करवट ले रहा है। शुक्रवार को सुबह तक हल्की बुंदा-बांदी होती रही । सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए हैं। बारिश के बूंदों की बौछार शुरू हो गई । मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में 31 मार्च को भी बारिश होगी। इस बीच कई हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने कहा है। कि राज्य में अगले 24 घंटों के बीच अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा । हालांकि इसके अगले दो दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
इसके बाद अगले दो दिन में फिर से मौसम में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है । विभाग ने के अनुसार 31 मार्च को राज्य के कई जगहों पर तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। कई जगहों (जिलों में) पर वज्रपात और ओला पड़ने की भी आशंका है। इसके अलावे तेज सतही हवा चल सकती है जिसकी स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है ।