L19 DESK : सीसीएल का सुरक्षा विभाग कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई में सहयोग नही कर रहा सीसीएल का सुरक्षा विभाग जब्त कोयले की सही जानकारी भी पुलिस के साथ साझा करने से कतरा रहा है । इसका नमूना शनिवार को देखने को मिला, जब मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान गुप्त सूचना पर ओपन कास्ट के सती घाट स्थित अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंचे ।
इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई में सहयोग के लिए सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी को बुलाया, तो करीब डेढ़ घंटे की देरी के बाद सुरक्षा अधिकारी नुकुल नायक पहुंचे । इस दौरान दोनो अधिकारियों ने सतीघाट और मंडाडीह के रास्ते अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू किया। करीब दस ट्रैक्टर से अधिक कोयला मौके पे जब्त किया गया । कार्रवाई के वक्त परियोजना अधिकारी और ओपन कास्ट के मैनेजर भी मौजूद थे ।
दो घंटे तक चली कार्रवाई को लेकर जब सुरक्षा अधिकारी नुकुल नायक से पूछा गया तो उन्होंने केवल एक से दो ट्रैक्टर कोयला जब्त करने की बात कही। तो वहीं ओपन कास्ट मैनेजर ने जब्त कोयले की सूचना देने से इंकार कर दिया । हालांकि मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने संकेतों में साफ तौर पर कहा कि जिस तरह की कार्रवाई हुई है, उसके मुताबिक 9 से 10 ट्रैक्टर कोयला जब्त होना चाहिए।
क्योंकि तस्करों से जितना कोयला जब्त किया गया है वह करीब 8 से 10 ट्रैक्टर था। मामले में जब परियोजना पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास हुआ, तो उनका नंबर बंद मिल । इससे साफ जाहीर होता है की सती घाट इलाके में कोयला तस्करों के साथ सीसीएल के सुरक्षा विभाग की मिलीभगत है ।