L19/Ramgarh : रामगढ़ जिले में फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट के नाम पर सैकड़ों व्यापारियों को ठगे जाने का मामला आया है सामने । इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप श्री जांच करने के लिए बाजार समिति के दुकानदारों के पास पहुंची। उन्होंने जांच के दौरान जब दस्तावेजों पर नजर डाली तो देखा कि उनके पास जाली फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट मौजूद हैं। इसके बाद जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जिले के तमाम व्यापारियों को नोटिस देना शुरू किया, कुल 28 लोगों को नोटिस जारी किया गया है तो पता चला कि राजेश कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा जिले में व्यापारियों को फर्जी सर्टिफिकेट दिया गया है।
इस सर्टिफिकेट के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी होने की संभावना है। अब इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। कि यह गोरखधंधा पिछले कई वर्षों से चल रहा था। इस पूरे प्रकरण में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप श्री ने बताया कि पिछले शनिवार को जांच के दौरान रामगढ़ बाजार समिति में कई फर्जी दस्तावेज देखने को मिले। इस पूरे मामले को लेकर पूरे जिले के व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया है। अब इस मामले में रामगढ़ उपायुक्त के आदेश पर राजेश कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इससे पहले भी राजेश कुमार के खिलाफ मांडू थाने में आवेदन होने की सूचना विभाग को प्राप्त हुई है।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल
सैकड़ों व्यापारियों को एफएसएसएआई सर्टिफिकेट के नाम पर पिछले चार वर्षो से ठगा जा रहा था। व्यापारियों को भी इस बात का पता तब चला जब खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जांच के दौरान उनके दस्तावेजों को जाली करार दिया। इस पूरे प्रकरण के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी से मिला। इस मामले में अमित साहू (फेडरेशन आफ झारखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ) ने बताया कि प्रशासन से यही मांग की है कि इस मामले उस व्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो और सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि अपना अपना लाइसेंस को जांच कर सभी कोई फिर से ऑनलाइन नया लाइसेंस बनवाये।