L19 DESK : राजधानी में बिजली बिल की डिले पेमेंट सरचार्ज (डीपीएस) माफी व वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएस) का लाभ दिलाने के लिए कई जगहों पर कैंप लगाया जाएगा । ये कैंप केवल आज और कल तक ही लगेगा। इसकी जानकारी रांची एरिया बोर्ड जीएम पीके श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जेबीवीएनएल खुद उपभोक्ताओं के पास जा रही है। कैंप के माध्यम से उपभोक्ता अपना बकाया एक बार में जमा करते हैं, तो उनका डीपीएस पूरी तरह माफ किया जाएगा ।
डिले पेमेंट सरचार्ज क्या होता है
अगर कोई उपभोक्ता एक निश्चित समय सीमा के अंदर बिजली बिल का भुगतान नहीं करता है तो उसे कुल बिल का डेढ़ फीसदी डिले पेमेंट सरचार्ज के तौर पर भुगतान करना होता है। लेकिन, अगर समय पर बिजली बिल मुहैया कराने में राज्य बिजली वितरण निगम असफल रहता है तो डिले पेमेंट सरचार्ज की वसूल नहीं कर सकेगा।
क्या है वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम
बता दें कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लेकर आयी है। इस स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को होगा। इस योजना के तहत बिजली बिल के ब्याज को माफ किया जाएगा । ब्याज राशि माफी के उपरांत लंबित बिजली बिल की राशि अधिकतम चार किस्तों में कोई भी ग्रामीण उपभोक्ता जमा कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल 4 किस्तों में ही अपनी बकाया राशि जमा करना होगा । अगर आप चाहे तो एक ही बार में जमा कर सकते हैं।
बस इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको इस बात का जिक्र करना होगा कि आप लंबित बिल एक बार में जमा कर रहे हैं या चार किस्तों में जमा करना चाहते हैं। हालांकि इस योजना के जरिए बकाया राशि को 3 माह के अंदर ही जमा करना होगा । इसके अलावा किसी उपभोक्ता का बिजली के बकाया बिल नहीं जमा करने का कारण थाने में प्राथमिकी दर्ज है तो वे इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते है ।