L19/DESK : साहेबगंज जिला के राजमहल थाना अंतर्गत बेंगडुबी क्षेत्र में गंगा किनारे JCB के माध्यम से गंगा की मिट्टी की कटाई की जा रही है और उसे अवैध ईंट भट्टों में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी इसकी जानकारी प्रशासन को दी जा चुकी है इसके बावजूद भी अवैध तरीक़े से से मिट्टी की कटाई रुकने का नाम नहीं ले रही है वही माफ़ियाओ को प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है। कुछ महीने पहले ही अंचल निरीक्षक द्वारा घाट का निरीक्षण किया गया था इस पर मौक़े पर ही अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली रस्ते पर छोड़कर रास्ते को जाम करके बिचौलिये वहाँ से फ़रार हो गए।
सूत्रों के हवाले से ये ख़बर मिली है कि JCB संचालक जिससे गंगा के किनारे गंगा के बालू की कटाई की जा रही है मुख्य माफ़िया के रूप में कार्य कर रहा है तथा लोकल स्तर पर साठगांठ कर अवैध तरीक़े से मिटटी की कटाई कर रहा है और मनमाना कमाई कर रहा है। इनको इतना भी भय नहीं है कि जिस क्षेत्र में गंगे के बालों की कटाई हो रही है उसके एक किलोमीटर के भीतर ही राजमहल थाना और राजमहल अंचल कार्यालय आता है इसके बावजूद भी न प्रशासन का भय हैं ना आचार संहिता लगने से भी बालू माफ़िया ने अपनी रंगदारी करने से बाज़ नहीं आ रहे है।
परंतु प्रशासन के ऊपर भी यह सवाल उठता है कि अगर एक किलोमीटर के अंदर ही बालू की कटाई कर के उसे अवैध ईटे भट्टों में भेजा जा रहा है तो इसकी जानकारी प्रशासन को देने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई इससे प्रशासन के ऊपर भी सवाल उठता है हालाँकि इसकी जानकारी साहेबगंज उपायुक्त को दे दी गई है इसमे अब क्या कार्रवाई होती है यह देखने योग्य होगा।