L19 DESK : राजधानी के खलारी प्रखंड के होयर गांव में एक ही जगह पर खोदे गए दर्जनों कुंओं और तालाब की जांच शुरू हो गई है। बीडीओ लेखराज नाग सहित अन्य पदाधिकारी पूरे मामले की जांच करने सोमवार को होयर गांव पहुंच कर 10 योजनाओं का निरीक्षण किया। लाभुक सुषमा कुमारी, सोनमती देवी, रोहित यादव, सुनील मुंडा, ननका मुंडा, जलेश्वर यादव सहित अन्य लाभुक से पूछताछ की गई। जांच के क्रम में कुंओं की गहराई का मेजरमेंट कराया गया । एक कुआं की गहराई कम मिलने पर बीडीओ ने रोजगार सेवक को फटकार लगाई। रोजगार सेवक ने बताया कि खुदाई के क्रम में हार्ड मिट्टी मिल जाने से खुदाई पूरी नहीं हो पाई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों के खेत में कुआं तो खोदे गए हैं। लेकिन उसका भी इस्तेमाल नहीं होता। जंगल के बीच में कुआं और तालाब खोदने से किसे लाभ मिल रहा है इसकी विस्तृत जांच होगी तभी हकीकत सामने आएगी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच करके विस्तृत रिपोर्ट उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को भेजी जाएगी । चुरी पंचायत के विभिन्न गांव सहित अन्य पंचायतों में बड़े पैमाने पर कुआं, तालाब और डोभा खोदे गए हैं। कुछ कुआं- तालाब लाभुकों की रैयती भूमि पर बने हैं। अधिकतर गैरमजरूआ और वन भूमि पर खोदे गए हैं।
अवैध तरीके से खोदे गये कुंए और तालाबों की जांच करने पहुंचे बीडीओ, डीडीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट
Leave a comment
Leave a comment