L19 DESK : झारखंड के हजारीबाग जिले में आज अंतिम मंगला जुलुस शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मंगला शोभा यात्रा में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन तैयार हैं। छोटा गवाल टोली, ओकानी, खिरगांव, ओकानी समेत कई राम नोवामी पुका समितियों द्वारा अंतिम मंगला शोभा यात्रा निकाले जायेंगे।
शोभा यात्रा मेन रॉड में पंच मंदिर चौक, झंडा चौक होते हुए अपने अखाड़ा में लौटेगी, शहर से सटे मुहल्ले के अखाड़े की शोभा यात्रा अपने अपने मुहल्ले में घूमेगी। कोर्रा, बाबूगाँव, मातवारी, नूरा, मंडई समेत कई अखाड़े धारी मुहल्ले के चौक पर रहेगा। हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, एसडिओ विद्या भूषण प्रसाद, सदर सीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ महेश प्रजापति जुलुस पर निगरानी रखेंगे ।