L19/Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल हुए वीडियो के मामले में उन्होंने बुधवार को मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में डोरंडा स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों को अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस फॉरेंसिक जांच से सब कुछ साफ हो जायेगा। इसके लिए वह पुलिस को हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने वीडियो को लेकर कहा कि यह काका गोपीचंद जासूस और उनकी पूरी टीम द्वारा सोंची साजिश है। इसके तहत उन्हें जनता की नज़रों में गिराने का काम किया जा रहा है।
बन्ना गुप्ता ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वायरल वीडियो पहले ट्विटर पर आता है, फिर उस महिला के बारे में जानकारी दी जाती है कि वह कहां रहती है, क्या काम करती है। इसके अलावा, उसके जान पर खतरे की भी बात बतायी जाती है। एक महिला की जासूसी का अधिकार आखिर किसके पास है? इस दौरान उन्होंने अपने को एक सेल्फ मेड लीडर घोषित करते हुए कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
सीपी सिंह को लेकर क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने?
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सीपी सिंह से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि विधायक सीपी सिंह के मामले को हनी ट्रैप करार दिया जा रहा है, वहीं मेरा मामला फनी ट्रैप कहा जा रहा है। इस तरह की चीज़ों से किसी महिला की इज्जत को सामाजिक रुप से प्रभावित करने का काम किया जा रहा है।