L19 DESK : झारखंड में पहली एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करने जा रही है। यह सेवा 28 अप्रैल से झारखंड सरकार द्वारा शुरु की जायेगी। अब मरीज़ों को आपातकालीन स्थिति में बेहतर इलाज के लिए इंतजार नहीं करना होगा। झारखंड सरकार द्वारा की जा रही इस पहल के कारण वैसे कई मरीज़ों को कम दरों में सुविधा मिल पायेगी, जिन्हें इमरजेंसी कंडिशन में भी दूसरे राज्यों के ज़रिए यह एयर एंबुलेंस बुक कराने पड़ते थे।
झारखंड से ही एयर एम्बुलेंस सेवा के ज़रिए अब अन्य बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए जाया जा सकेगा। पूर्व में इसके लिए दिल्ली या अन्य शहरों से प्राइवेट एयर एम्बुलेंस बुक करानी पड़ती थी, जिसमें काफी खर्च होता और समय भी अधिक लगता था। यह एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ रांची सहित जमशेदपुर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, देवघर, बोकारो में भी लिया जा सकेगा। राज्य सरकार द्वारा एयर एम्बुलेंस की पहल में मरीज़ों के अनुसार सभी आपातकालीन उपकरण मौजूद होंगे। इसके साथ ही फ्लाइट को पुनर्निर्धारित करने का विकल्प भी होगा। ये सेवा जरूरतमंद मरीजों के लिए 24×7 उपलब्ध रहेगी।
कैसे करें एयर एम्बुलेंस बुक?
एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ लेने के लिए आवेदक को +91 8210594073, 0651-4665515 पर संपर्क करना होगा। इसके अलावा airambulance.cad@gmail.com पर भी आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के बाद दो घंटे में एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हो जायेगी।
क्या हैं एयर एंबुलेंस की कीमत?
एयर एम्बुलेंस से रांची से नयी दिल्ली जाने के लिए पांच लाख, मुंबई के लिए सात लाख, चेन्नई और तिरुपति के लिए आठ लाख, कोलकाता के लिए तीन लाख, वाराणसी के लिए तीन लाख तीस हज़ार रुपये, लखनऊ के लिए पांच लाख देना होगा। इसके अलावा रांची से अन्य किसी शहर में जाने के लिए एयर एम्बुलेंस में प्रति घंटे की दर से 1,10,000 रुपये चुकाने होंगे।