L19/Ranchi : राज्य में लगातार चल रही ईडी की जांच, कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक से पूछताछ और गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन की सरकार को घेर रहे हैं। एक बार फिर बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर हेमंत सरकार पर गरजा है। उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्टर जारी किया, पोस्टर में उन्होंने उन 10 लोगों के नाम जारी किए हैं जो इन दिनों ईडी की रडार में है। कुछ को तो ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तथा कई से भी पूछताछ कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने इसे ‘द झारखंड स्टोरी’ करप्शन के किरदार नाम दिया है।
उन्होंने लिखा है कि ये कवर पोस्टर किरदारों की बस एक झांकी है। इंतजार कीजिए..बाकि किरदारों का नाम आना बाकि है। बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि झारखंड के गरीबों का खून चूसने वाले कुछ भ्रष्ट अधिकारी, सत्ता संरक्षित और पोषित दलाल लुटेरे अब ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए रांची से दिल्ली तक ज्योतिषों के चक्कर काट रहे हैं। सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचार की मलाई खाने और झारखंड के गरीबों, दलित-आदिवासियों का खून चूसने के बाद अब ज्योतिषियों की सलाह पर गरीबों को खिचड़ी खिला रहे हैं।
भाजपा नेता मरांडी ने फेसबुक में लिखा है कि इन भ्रष्टाचारियों पर साढ़े साती नहीं बल्कि झारखंड की गरीब जनता की आह से हाय लगी है। जिसका कोई ज्योतिषीय उपाय नहीं कर सकता है। अब बोया बबूल तो आम कहां से होए। इनका भविष्य सबको पता है। जल्द ही इनका राजयोग अब कारावास योग में बदलने वाला है।भाजपा नेता मारंडी ने कहा अब अधिकारियों को आगे का समय अब आरामदेह केबिन से निकल कर अब होटवार जेल वाले कमरों में कटेगी। मेरी सलाह मानिए अब झाड़ फूंक, तंतर मंतर, ज्योतिषियों के जादू-टोना के चक्कर में पड़ने की बजाय अपने पापों का प्रायश्चित करिए। गरीबों की गाढ़ी कमाई लौटाइए। लूटी गई पाई-पाई का हिसाब के साथ जनता को सच बताइए तो शायद इसी से पाप का बोझ कुछ हल्का हो जाए।