L19 DESK : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचारी ही नहीं बल्कि अत्याचारी भी है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार ही भ्रष्टाचार कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण है राज्य की नयी उत्पाद नीति का लागू होना। इसके तहत पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ की चार-चार शराब कंपनियों को ठेका दिया गया. 31 मार्च 2023 तक झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग को 450 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ। आज भी वही चारों कंपनियां शराब का कारोबार कर रही हैं। इसमें सुमीत फैसिलिटीज लिमिटेड, एटूजेड इंफ्रा सर्विसेज लिमिटेड, प्राइम वन वर्क फोर्स प्राइवेट लिमिटेड और इगल हंटर सोल्यूशन लिमिटेड शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारियों ने इन चारों प्लेसमेंट एजेंसियों को काम दिया है, उन पर सरकार की तरफ से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार शराब टेंडर घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरंभ से ही शराब के टेंडर में गड़बड़ी हो रही है। मैं लगातार इस मामले पर सीएम को पत्र लिखता रहा। मेरे द्वारा पत्र लिखने के साथ ही संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। अब भी समय है झारखंड को 450 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान करानेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं करते हैं तो समझा जाएगा कि वे समान रूप से भागीदार हैं। उन्होंने कहा कि शराब टेंडर को तय करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।