L19 DESK : भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष को नेता होंगे। इससे संबंधित औपचारिकता मंगलवार को पूरी होगी। भाजपा की ओर से विधानसभा को सूचित कर दिया गया है कि अमर कुमार बाउरी को विधायक दल का नेता चुना गया है। पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा को पत्र लिख कर बताया है कि पार्टी पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के तत्वावधान में पार्टी विधायक दल की बैठक हुई।
इसमें सर्वसम्मति से अमर कुमार बाउरी को विधायक दल का नेता चुना गया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह विधानसभा में भाजपा की ओर से सभी उद्देश्यों के लिए कार्य करेंगे। झारखंड विधानसभा ने भाजपा पत्र के आलोक में अमर कुमार बाउरी को प्रतिपक्ष का नेता के रूप में मान्यता देने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। विधानसभा में पिछले साढ़े तीन वर्षों से प्रतिपक्ष का नेता नहीं है। इससे पहले बाबूलाल मरांडी बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में चुने गये थे। विधानसभा ने बाबूलाल मरांडी पर दलबदल मामले का हवाला देते हुए प्रतिपक्ष का नेता की मान्यता नहीं दी थी।